
अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पियो का बयान
तत्काल जारी करने के लिए
अप्रैल 8, 2020
अमेरिकी जनता की बेमिसाल उदारता और अमेरिका सरकार के प्रयासों के कारण कोविड-19 महामारी के खिलाफ़ सार्वजनिक स्वास्थ्य और मानवीय सहायता संबंधी पहलक़दमियों के संदर्भ में अमेरिका निरंतर दुनिया का नेतृत्व कर रहा है। हम इस अग्रणी भूमिका को आगे बढ़ाते हुए वैश्विक प्रतिक्रियात्मक प्रयासों को और बढ़ावा देने के लिए स्वास्थ्य, मानवीय और आर्थिक सहायता के लिए 225 मिलियन डॉलर का अतिरिक्त योगदान कर रहे हैं।
सहायता की ये नई खेप कोविड-19 के खिलाफ़ प्रयासों में अमेरिका सरकार द्वारा पहले ही दिए जा चुके 274 मिलियन डॉलर के योगदान के अतिरिक्त है। और ये सब विगत 20 वर्षों में सिर्फ़ अमेरिकी स्वास्थ्य सहायता के रूप में दुनियाभर में प्रदान की गई कुल 140 बिलियन डॉलर की मदद के अनुरूप है। पूरे विश्व में स्वास्थ्य और मानवीय सहायता प्रदान करने की दृष्टि से अमेरिका की नेतृत्वकारी भूमिका निर्विवाद है।
कोविड-19 संबंधी हमारी सहायता परीक्षण के ज़रिए वायरस के संचरण को कम करने, स्वास्थ्य केंद्रों में संक्रमण के निवारण एवं नियंत्रण, आपातकालीन स्वास्थ्य सेवाओं की व्यवस्था और सुदृढ़ीकरण, जांच प्रयोगशालाओं में सुधार और स्वास्थ्यकर्मियों के प्रशिक्षण आदि क्षेत्रों में मदद पर केंद्रित है – और इन सब प्रयासों का उद्देश्य है बीमारी के आगे होने वाले प्रकोपों के खिलाफ़ क़दम उठाकर विदेशों में अमेरिकियों पर जोख़िम कम करना और स्वदेश में सीमा पार से भविष्य में आने वाले संक्रमण से अमेरिकियों की बेहतर रक्षा करना।
महामारियां राष्ट्रीय सीमाओं को नहीं मानती हैं। स्वास्थ्य और मानवीय सहायता के क्षेत्र में दशकों के अमेरिकी वैश्विक नेतृत्व के ज़रिए हम जानते हैं कि कुशल और रणनीतिक निवेश अमेरिका को सुरक्षित रखने की दिशा में महत्वपूर्ण साबित हुए हैं। जैसाकि इतिहास से सिद्ध होता है, हम स्वदेश में महामारियों से लड़ सकते हैं और विदेशों में उनका प्रसार रोकने में अन्य देशों की मदद कर सकते हैं।
सबसे महत्वपूर्ण बात ये है कि अमेरिका स्वदेश में अमेरिकी जनता के लिए जारी अहम आपूर्तियों को छेड़े बिना विदेशों में अपने साझेदारों को प्रभावशाली सहायता प्रदान करने में सक्षम है। जब तक स्वदेश में मांग पूरी नहीं हो जाती, तब तक हम तमाम महत्वपूर्ण चिकित्सा सामग्रियों को अमेरिका में ही रखेंगे।
संपूर्ण अमेरिकी सरकार में मौजूद दल – जिनमें विदेश विभाग के अलावा अमेरिकी
अंतरराष्ट्रीय विकास एजेंसी (यूएसएड), स्वास्थ्य एवं मानव सेवा विभाग, रोग
नियंत्रण एवं निवारण केंद्र, अमेरिकी विकास वित्त निगम और अन्य संस्थाएं शामिल हैं
– परस्पर और जी7 के हमारे साझेदारों के साथ मिलकर उन कार्यक्रमों और देशों का
निर्धारण करते हैं जहां सहायता की सर्वाधिक ज़रूरत है, और जहां सर्वाधिक प्रभाव
पड़ेगा।
अमेरिकी जनता केवल सरकार के माध्यम
से ही सहायता प्रदान नहीं करती है। साथ मिलकर अमेरिकियों ने निजी व्यवसायों, ग़ैर-लाभकारी संस्थाओं, और धार्मिक संगठनों के माध्यम से दुनिया भर में कोविड-19 महामारी से प्रभावित आबादी के लिए उदारतापूर्वक 1.5 बिलियन डॉलर से अधिक का दान दिया है। और मैं जानता हूं कि
दुनिया के महानतम मानवतावादियों के रूप में आने वाले हफ़्तों और महीनों में भी हम
ऐसा करना जारी रखेंगे।