अमेरिकी विदेश विभाग
प्रवक्ता का कार्यालय
तत्काल जारी करने के लिए
विदेश मंत्री माइकल आर. पोम्पियो का बयान
जुलाई 28, 2020
अमेरिका ने मध्य पूर्व और दुनिया भर में आइसिस के अभियानों को जारी रखने में मददगार वित्तीय एवं भौतिक इंतजामों संबंधी सहयोग के नेटवर्कों के खिलाफ़ अपने प्रयासों को जारी रखते हुए आज दो आइसिस समर्थकों पर प्रतिबंधों की घोषणा की है। आइसिस की अपनी कार्रवाइयों के लिए फ़ंड और अन्य सामग्री जुटाने और स्थानांतरित करने की क्षमता को बाधित करने के लिए काउंटर आइसिस फ़ाइनेंस ग्रुप के सह-संचालक के रूप में अमेरिका अपने साझेदारों के साथ मिलकर काम कर रहा है।
फ़ारूक़ हमूद सीरिया में तवासुल हवाला का संचालन करता था जिसने आइसिस के सदस्यों के लिए काम किया और उन तक सीरिया से बाहर से पैसे पहुंचाए। अमेरिका ने आइसिस को या उसके समर्थन में वित्तीय, भौतिक या तकनीकी सहयोग या प्रायोजन, अथवा वित्तीय या अन्य सेवाएं उपलब्ध कराने के कारण हमूद को कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13224, यथा संशोधित, के तहत प्रतिबंधित किया है।
अदनान मोहम्मद अमीन अल-रावी ने तुर्की में आइसिस के सहयोगी के रूप में काम किया है। अमेरिका ने आइसिस के लिए या उनके पक्ष में काम करने के लिए कार्यकारी आदेश (ई.ओ.) 13224, यथा संशोधित, के तहत अल-रावी को प्रतिबंधित किया है। आइसिस को वित्तीय कार्यों में मदद के लिए 2016 से अब तक अल-रावी परिवार के अनेक सदस्यों पर ई.ओ. 13224 के तहत प्रतिबंध लगाए जा चुके हैं।
हमने मध्य पूर्व में आइसिस का साथ देने वाले नेटवर्कों को कमज़ोर करने के कार्य में बहुत प्रगति की है, लेकिन अभी बहुत काम किया जाना है। आइसिस को हराने के वैश्विक गठजोड़ के काम को जारी रखते हुए हम काउंटर आइसिस फ़ाइनेंस ग्रुप के अपने साझेदारों के साथ इन कार्रवाइयों और अन्य क़दमों पर चर्चा के लिए उत्सुक हैं।